डायमंड लीग फाइनल्स में चोपड़ा दूसरे स्थान पर, वेबर ने पहली ट्रॉफी जीती

डायमंड लीग फाइनल्स में चोपड़ा दूसरे स्थान पर, वेबर ने पहली ट्रॉफी जीती

डायमंड लीग फाइनल्स में चोपड़ा दूसरे स्थान पर, वेबर ने पहली ट्रॉफी जीती
Modified Date: August 29, 2025 / 01:20 am IST
Published Date: August 29, 2025 1:20 am IST

ज्यूरिख, 28 अगस्त (भाषा) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स में उपविजेता रहे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने बृहस्पतिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार 90 मीटर से अधिक की दूरी तक थ्रो करके अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

चोपड़ा 84.35 मीटर के अपने शुरुआती प्रयास के बाद पांचवें राउंड तक तीसरे स्थान पर थे, लेकिन 85.01 मीटर के अपने अंतिम प्रयास से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए, तथा उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट को पीछे छोड़ दिया, जो 84.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वेबर ने अपने दूसरे प्रयास में 91.57 मीटर का थ्रो फेंककर इस सीज़न में दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था।

 ⁠

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में