चर्चिल ब्रदर्स ने टीआरएयू एफसी को हराया

चर्चिल ब्रदर्स ने टीआरएयू एफसी को हराया

चर्चिल ब्रदर्स ने टीआरएयू एफसी को हराया
Modified Date: April 1, 2024 / 11:39 pm IST
Published Date: April 1, 2024 11:39 pm IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), एक अप्रैल (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने सोमवार को यहां टीआरएयू एफसी को 2-0 से हराकर मौजूदा आईलीग फुटबॉल सत्र में सातवीं जीत दर्ज की।

चर्चिल के लिए मिडफील्डर स्टेंडली तियोतोनियो फर्नांडिज ने पहले हाफ में गोल किया जबकि टीआरएयू के कोंगब्रेलातपम मनजीत शर्मा ने आत्मघाती गोल किया।

इस जीत से चर्चिल की टीम आईलीग तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के 22 मैच में 27 अंक है।

 ⁠

टीआरएयू की टीम निचली लीग में खिसक चुकी है और 21 मैच में 10 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में