चर्चिल ब्रदर्स ने सत्र का अंत जीत के साथ किया

चर्चिल ब्रदर्स ने सत्र का अंत जीत के साथ किया

चर्चिल ब्रदर्स ने सत्र का अंत जीत के साथ किया
Modified Date: April 10, 2024 / 10:24 pm IST
Published Date: April 10, 2024 10:24 pm IST

वास्को (गोवा), 10 अप्रैल (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने बुधवार को यहां राजस्थान यूनाईटेड को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल में अपने सत्र का अंत जीत के साथ किया।

तीन मैच में यह तीसरी बार है जब राजस्थान की टीम ने छह या इससे अधिक गोल गंवाए है।

बाकी मैचों के नतीजे अगर पक्ष में रहे तो चर्चिल की टीम सत्र का अंत अंक तालिका में छठे स्थान पर रहते हुए कर सकती है।

 ⁠

चर्चिल की टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी।

दिल्ली एफसी और शिलांग लाजोंग एफसी के पास हालांकि चर्चिल को पीछे छोड़ने का मौका है। अंक तालिका में ये दोनों टीम क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

राजस्थान यूनाईटेड ने सत्र का अंत 24 मैच में 25 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहते हुए किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में