डेम्पो के खिलाफ जीत के साथ चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बरकरार

डेम्पो के खिलाफ जीत के साथ चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बरकरार

डेम्पो के खिलाफ जीत के साथ चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बरकरार
Modified Date: March 19, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: March 19, 2025 9:29 pm IST

मडगांव, 19 मार्च (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स बुधवार को यहां डेम्पो एससी के खिलाफ 3-1 की शानदार जीत के साथ आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब जीतने की दौड़ में बरकरार है।

चर्चिल ब्रदर्स ने ब्रेक तक 2-0 की बढ़त बना ली थी।

डेम्पो के डिफेंडर मोहम्मद अली 26वें मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया जिससे चर्चिल ब्रदर्स ने बढ़त बनाई।

 ⁠

इससे बाद चर्चिल ब्रदर्स के लिए वेड लेके (35वें मिनट) और स्टेंडली फर्नांडीस (58वें मिनट) ने दो गोल दागे।

शेहर शाहीन (66वें मिनट) ने अंत में डेम्पो के लिए सांत्वना गोल किया।

लेके इस प्रदर्शन से लीग के सबसे ज्यादा गोल करने की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस सत्र में उनके गोलों की संख्या 11 हो गई है।

इस जीत से चर्चिल ब्रदर्स आई लीग खिताब की दौड़ में कायम है, उसके 19 मैच में 37 अंक हो गए हैं जो इंटर काशी से तीन अंक ज्यादा हैं। हालांकि इंटर काशी ने एक मैच कम खेला है।

डेम्पो की टीम 19 मैच में 22 अंक लेकर नौवे स्थान पर कायम है, हालांकि वह रेलीगेट होने से महज तीन अंक ऊपर है।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में