शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चर्चिल ब्रदर्स की टीम

शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चर्चिल ब्रदर्स की टीम

शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चर्चिल ब्रदर्स की टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 24, 2021 10:34 am IST

कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स की टीम सोमवार को यहां आई लीग फुटबॉल मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी के सामने होगी और वह इसमें जीत से शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी।

मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने कहा, ‘‘हम हर मैच जीतने के लिये खेलते हैं और कल भी कुछ चीज अलग नहीं होगी। हम अपनी बढ़त बढ़ाने का लक्ष्य बनाये होंगे और उम्मीद करेंगे कि नतीजा हमारे पक्ष में रहे। हमने पिछले मैच में पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज की और हमें यही लय जारी रखनी होगी। ’’

मोहम्मडन स्पोर्टिंग और रीयल कश्मीर ने पिछले मैचों में अंक गंवा दिये जिससे चर्चिल ब्रदर्स ने शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बढ़ा ली। अगर चर्चिल को सोमवार को जीत मिलती है तो गोवा का यह क्लब दूसरे स्थान पर काबिज टीम से पूरे पांच अंक ऊपर हो जायेगा।

 ⁠

रीयल कश्मीर एफसी को 1-1 से ड्रा पर रोकने के बाद सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी। और अब उसका इरादा उलटफेर भरी जीत दर्ज करने का होगा।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में