विकेरी को हराकर कोको गॉ स्टटगार्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

विकेरी को हराकर कोको गॉ स्टटगार्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

विकेरी को हराकर कोको गॉ स्टटगार्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: April 18, 2024 / 11:01 am IST
Published Date: April 18, 2024 11:01 am IST

स्टटगार्ट (जर्मनी), 18 अप्रैल (एपी) अमेरिका की कोको गॉ ने हमवतन साचिया विकेरी को 6 . 3, 4 . 6, 7 . 5 से हराकर पोर्शे ग्रां प्री टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

विश्व रैंकिंग में 134वें स्थान पर काबिज विकेरी ने 19 ब्रेक प्वाइंट बनाये लेकिन सात को ही भुना सकी । दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी गॉ ने मैच में 15 दोहरी गलतियां की लेकिन तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की ।

पहले दौर में गॉ को बाय मिला था । अब उनका सामना झेंग किनवेन और मार्टा कोस्टियुक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

 ⁠

दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका भी अगले दौर में पहुंच गई जब उनकी करीबी मित्र और प्रतिद्वंद्वी पाउला बाडोसा तीसरे सेट में स्कोर 3 . 3 रहने के बाद पैर की चोट के कारण रिटायर हो गई । उस समय दोनों ने एक एक सेट जीत रखा था ।

एम्मा राडुकानू ने एंजेलिक कर्बर को पहले दौर में 6 . 2, 6 . 1 से हराया । वहीं ओंस जबाउर ने रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 2 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से मात दी । अब उनका सामना इटली की जैस्मीन पाओलिनी से होगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में