सात्विक . चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड के दूसरे दौर में |

सात्विक . चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड के दूसरे दौर में

सात्विक . चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड के दूसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 11:55 AM IST
,
Published Date: March 13, 2025 11:55 am IST

बर्मिंघम, 13 मार्च (भाषा) भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरूष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई ।

पिछले महीने अपने पिता के निधन के बाद कोर्ट पर लौटे सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 17, 21 . 15 से हराया ।

अब उनका सामना चीन के हाओ नान शि और वेइ हान जेंग से होगा ।

जीत के बाद सात्विक ने अपनी ऊंगली आसमान की ओर उठाई और ऊपर देखते रहे । शायद अपने पिता को तलाश रहे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत कठिन है लेकिन जीवन ऐसा ही है ।’’

सात्विक ने दुख के क्षण में साथ रहने के लिये चिराग को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘‘वह उस समय मेरे घर आया । हमने थोड़ा अभ्यास किया और मैं उसका शुक्रगुजार हूं । वह मेरी चोट के समय भी मेरे साथ था । उसके माता पिता और हमारे कोच भी आये । मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि वे हमारे यहां आयें ।’’

चिराग ने कहा ,‘‘ सात्विक ने इतना सब झेला और यहां खेलने का फैसला किया । कोई और ऐसा नहीं कर सकता था । वह काफी मजबूत है और मुझे गर्व है कि वह मेरा जोड़ीदार है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)