सात्विक . चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता |

सात्विक . चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता

सात्विक . चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 12:25 PM IST, Published Date : May 19, 2024/12:25 pm IST

बैंकॉक, 18 मई ( भाषा ) भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया ।

पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की ।

एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा खिताब है । उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था । दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे ।

चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘‘ बैंकॉक हमारे लिये खास है । हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरिज और फिर थॉमस कप जीता था ।’’

सात्विक और चिराग आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में हार गए थे । इसके बाद सात्विक की चोट के कारण एशियाई चैम्पियनशिप नहीं खेल सके । थॉमस कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)