Commonwealth Games 2022 : रेणुका ने गेंद से बरपाया कहर, भारत ने बारबाडोस को 100 रन से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह
India beat Barbados : जेमिमा रौद्रिगेज के नाबाद अर्धशतक और शेफाली वर्मा की 43 रन की आक्रामक पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर
India beat Barbados
बर्मिंघम : India beat Barbados : जेमिमा रौद्रिगेज के नाबाद अर्धशतक और शेफाली वर्मा की 43 रन की आक्रामक पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर के चार विकेट की मदद से भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला टी20 क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
भारतीय टीम ने दिया था 163 रनों का लक्ष्य
India beat Barbados : पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बारबाडोस टीम आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। बारबाडोस के लिये सर्वाधिक 16 रन किशोना नाइट ने बनाये । भारत के लिये रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देर चार विकेट लिये।
अच्छी नहीं थी भारतीय टीम की शुरूआत
India beat Barbados : इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी। उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ पांच रन थे। इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। शेफाली ने खास तौर पर काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 26 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटी। कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पहली ही गेंद पर एस सेलमन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।
जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक
India beat Barbados : यस्तिका भाटिया की जगह उतरी तानिया भाटिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दीप्ति 28 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रही जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं जेमिमा ने 46 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। भारतीय टीम ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था।

Facebook



