भारतीय फुटबॉल टीम के कोच पद के लिए कॉन्स्टेंटाइन और जमील भी दौड़ में
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच पद के लिए कॉन्स्टेंटाइन और जमील भी दौड़ में
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने बुधवार को राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए तीन उम्मीदवार अनुभवी एंग्लो-साइप्रस के स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविक और खालिद जमील को चुना।
पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति ने इस पद के लिए दो विदेशी और एक भारतीय को चुना।
इस महीने की शुरुआत में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद स्पेन के मनोलो मार्केज और एआईएफएफ के आपसी सहमति से अलग होने के बाद यह पद खाली हुआ था।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘तकनीकी समिति ने तीन आवेदकों पर फैसला किया और उनके नाम एआईएफएफ कार्यकारी समिति को विचार के लिए भेजे। चुने गए उम्मीदवारों की एआईएफएफ कार्यकारी समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी जो कोच के बारे में अंतिम फैसला लेगी। ’’
पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेनेडी सिंह का नाम चौथे उम्मीदवार के रूप में चर्चा में था लेकिन एआईएफएफ के एक सूत्र ने बताया कि इस मणिपुरी खिलाड़ी का नाम चुने गए उम्मीदवारों में नहीं था। वह वर्तमान में बेंगलुरु एफसी के सहायक कोच हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



