कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अमेरिकन गैम्बिट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान मजबूत किया
कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अमेरिकन गैम्बिट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान मजबूत किया
मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) मारकांड्रिया मॉरिजी ने वोलोदार मुर्जिन के खिलाफ जीत दर्ज कर शनिवार को यहां ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) में गत चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को फेयर्स अमेरिकन गैम्बिट्स पर 8-7 से रोमांचक जीत दिलाई और टीम का अंक तालिका में शीर्ष स्थान और मजबूत कर दिया।
अमेरिकन गैम्बिट्स ने दिन के पहले मुकाबले में दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई मास्टर्स को 16-1 से करारी शिकस्त दी थी।
उसने थियोडोरा इंजैक की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक पर जीत से कॉन्टिनेंटल किंग्स के खिलाफ 7-4 की बढ़त बना ली थी।
इस स्थिति में कॉन्टिनेंटल किंग्स के लिए मॉरिजी का विश्व रैपिड चैंपियन मुर्जिन को हराना जरूरी था। मॉरिजी ने यह चुनौती शानदार अंदाज में पूरी की और टीम को जीत दिलाई। साथ ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी जीता।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



