कोपा अमेरिका के सभी मैचों का आयोजन करने के लिये तैयार है अर्जेंटीना

कोपा अमेरिका के सभी मैचों का आयोजन करने के लिये तैयार है अर्जेंटीना

कोपा अमेरिका के सभी मैचों का आयोजन करने के लिये तैयार है अर्जेंटीना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 19, 2021 5:19 am IST

ब्यूनस आयर्स, 19 मई (एपी) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज ने कहा है कि यदि कोलंबिया राजनीतिक उथल पुथल के कारण कोपा अमेरिका की सह मेजबानी करने में असमर्थ रहता है तो उनका देश इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी मैचों के आयोजन पर विचार कर सकता है।

यह पहला अवसर है जबकि अर्जेंटीना ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि वह 13 जून से 10 जुलाई के बीच होने वाले टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी कर सकता है।

फर्नाडीज ने रेडियो डियाज से कहा, ‘‘हम अर्जेंटीना में कोपा अमेरिका के सभी मैचों के आयोजन का विश्लेषण कर सकते हैं। ’’

 ⁠

कोलंबिया में राष्ट्रपति इवान ड्यूक के प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इससे कोलंबिया में कोपा अमेरिका के मैचों के आयोजन को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है। कोलंबियाई सरकार ने हालांकि कहा है कि वह मैचों की मेजबानी के लिये तैयार है।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में