कोर्नेट ने कैरियर का 500वां मैच जीता

कोर्नेट ने कैरियर का 500वां मैच जीता

कोर्नेट ने कैरियर का 500वां मैच जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: August 23, 2022 11:05 am IST

क्लीवलैंड, 23 अगस्त (एपी ) फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने डब्ल्यूटीए टूर पर अपने कैरियर का 500वां मैच जीतकर डायना यास्त्रेमस्का को 6 . 2, 6 . 1 से हराकर यहां दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट में रूस की तीसरी वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने लौरेन डेविस को 2 . 6, 6 . 2, 6 . 4 से हराया । वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त इटली की मार्टिना ट्रेविसान ने मिस्र की मायेर शेरिफ को 2 . 6, 6 . 6, 6 . 4 से मात दी ।

आस्ट्रेलिया ओपन 2020 चैम्पियन सोफिया केनिन ने क्वालीफायर डालिना हेविट को 6 . 4, 6 . 3 से हराया ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में