Tokyo Olympics: खेलों के ‘महाकुंभ’ में मंडराया कोरोना का खतरा, अब तक 100 से ज्यादा केस, आज होगा आगाज

तोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना मामले 100 पार, 19 नये मामले

Tokyo Olympics: खेलों के ‘महाकुंभ’ में मंडराया कोरोना का खतरा, अब तक 100 से ज्यादा केस, आज होगा आगाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 23, 2021 8:26 am IST

तोक्यो, ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 100 से अधिक हो गए जबकि आयोजकों ने शुक्रवार को 19 नये मामले सामने आने की घोषणा की । चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।

Read More News: सरपंच को गधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया, बीजेपी नेताओं ने लगाए ठुमके, देखें दिलचस्प माजरा

तोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाये गए हैं ।

 ⁠

खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढकर 106 हो गए हैं जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं । चेक गणराज्य की टीम का छठा मामला सामने आया है ।

Read More News: Pegasus मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- कांग्रेस का काम आरोप लगाना है, ये Toolkit की तरह करते हैं काम 

देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा ,‘‘ चेक गणराज्य दल का छठा सदस्य और चौथा खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है । रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल संक्रमित पाये गए हैं ।’’

उन्हें शनिवार को रोड रेस में भाग लेना था जो अब वह नहीं ले पायेंगे । इससे पहले चेक गणराज्य के दो बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक टेबल टेनिस खिलाड़ी भी पॉजिटिव आया था । चेक दल के डॉक्टर व्लास्तिमिल वोरासेक भी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए । इससे पहले एक वॉलीबॉल कोच भी संक्रमित हो गए थे ।

Read More News: BJP महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मंत्री कवासी लखमा के बयान के खिलाफ जताया रोष

अन्य देशों में से चिली का एक ताइक्वांडो खिलाड़ी, नीदरलैंड का स्केटबोर्ड खिलाड़ी और ताइक्वांडो खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाये गए । दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका का एक बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी पॉजिटिव निकला था ।

 


लेखक के बारे में