खेल पंचाट ने एआईएफएफ अपील समिति के फैसले को खारिज किया, इंटर काशी बना आई लीग चैंपियन
खेल पंचाट ने एआईएफएफ अपील समिति के फैसले को खारिज किया, इंटर काशी बना आई लीग चैंपियन
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) स्विट्जरलैंड स्थित खेल पंचाट (सीएएस) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अपील समिति के चर्चिल ब्रदर्स को आई लीग खिताब देने के फैसले को खारिज कर दिया जिसके बाद इंटर काशी को शुक्रवार को आई लीग चैंपियन घोषित किया गया।
एआईएफएफ ने गोवा के क्लब चर्चिल ब्रदर्स को आई लीग चैंपियन घोषित किया था और इसकी अपील समिति ने एक ‘अयोग्य खिलाड़ी’ को मैदान में उतारने से संबंधित मामले में इंटर काशी के खिलाफ फैसला सुनाया था। वाराणसी का यह क्लब अंक काटे जाने के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।
लेकिन इंटर काशी की अपील पर खेल पंचाट ने एआईएफएफ से चर्चिल ब्रदर्स को खिताब देने के अपने फैसले को पलटने को कहा है।
लुसाने स्थित खेल पंचाट ने अपने आदेश में कहा, ‘‘एआईएफएफ को तुरंत इंटर काशी एफसी को आई लीग 2024-25 सत्र का विजेता घोषित करना चाहिए। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अपील समिति द्वारा 31 मई 2025 को जारी किए गए फैसले के खिलाफ इंटर काशी एफसी की चार जून 2025 को दायर अपील आंशिक रूप से बरकरार रखी जाती है। ’’
खेल पंचाट ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अपील समिति द्वारा 31 मई 2025 को जारी किए गए फैसले को रद्द किया जाता है। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



