वानखेड़े में आईपीएल मैच देखने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी

वानखेड़े में आईपीएल मैच देखने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी

वानखेड़े में आईपीएल मैच देखने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: April 10, 2021 9:34 am IST

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी शीर्ष परिषद के सदस्यों से वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश के लिये कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र दिखाने को कहा है। यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के 10 मैचों की मेजबानी करेगा। इस स्टेडियम में पहला मैच शनिवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: फल, सब्जी सहित सभी दुकानें रहेंगी बंद, स…

एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, ‘‘शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल 2021 मैचों के लिये शिरकत करने वाले सभी अधिकारियों को मैच दिन से 48 घंटे के बीच करायी गयी आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। ’’

 ⁠

पढ़ें- सांसद सुनील सोनी बोले- टेस्टिंग जितनी कराएंगे उतना …

उन्होंने कहा, ‘‘ये परीक्षण उन लोगों के लिये भी अनिवार्य हैं जिनका टीकाकरण कर दिया गया है। इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने के समय दिखाना होगा।

पढ़ें- समलैंगिकता पर आधारित वेब सीरीज से फिर विवादों में ह…

’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको यह नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। ’’वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें से ज्यादातर बाद में नेगेटिव आ चुके हैं।

 


लेखक के बारे में