सौरभ गांगुली की हालत स्थिर, विराट कोहली सहित पूरे क्रिकेट जगत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सौरभ गांगुली की हालत स्थिर, विराट कोहली सहित पूरे क्रिकेट जगत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सौरभ गांगुली की हालत स्थिर, विराट कोहली सहित पूरे क्रिकेट जगत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 2, 2021 11:08 am IST

कोलकाता: कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान को सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती है। शुक्रवार शाम वर्कआउट सत्र के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत दी और आज दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए।

Read More: प्रेमी के घर मिला नाबालिग प्रेमिका का शव, गुस्साए परिजनों ने किया थाने में पथराव, कई जवान घायल, आरोपियों पर मामला दर्ज

इस पूर्व बल्लेबाज का उपचार कर रहे निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा, ‘‘उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ‘कोरोनरी एंजियोग्राम’ की आवश्यकता होगी। ’’ गांगुली को अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। भारतीय कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘ आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्द ही ठीक हो जाइये।’’

 ⁠

Read More: मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि गांगुली पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘ मैं गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना कर रहा हूं। मैंने उनके परिवार से बात की है। दादा (गांगुली) की स्थिति स्थिर हैं और उन्हें उपचार का फायदा हो रहा है।’’

Read More: RSS की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक और सांसद, राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाने पर चर्चा

बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ बीसीसीआई अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ आईसीसी ने लिखा, ‘‘ भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज सुबह हल्के स्तर के हृदयघात का सामना करना पड़ा। उनकी स्थिति अब स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

Read More: किसान संगठन की चेतावनी, मांगें नहीं मानी गई तो 26 जनवरी को दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर परेड निकालेंगे

वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और गौतम गंभीर जैसे गांगुली के पूर्व साथी खिलाड़ियों ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘दादा, जल्दी से ठीक होने का, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।’’

Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई-रन का किया निरीक्षण

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘ गांगुली को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। ध्यान रखे और भगवान आपकी रक्षा करें।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के अस्पताल के भर्ती होने पर चिंचा जताई है।

Read More: PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, दिग्विजय सिंह को बेवजह बात करने की राजनीतिक बीमारी, धीरे धीरे पटरी पर आ रही राज्य की वित्तीय स्थिति

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके जल्द और पूरी तरह से उबरने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।’’

Read More: बिहार में अब नीतीश कुमार का आदेश नहीं चलता, भाजपा हावी- राबड़ी देवी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘‘दिल के दौरे का सामना कर रहे गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं। वुडलैंड्स अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वह स्थिर हैं।’’

Read More: शाहरुख खान ने प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, 2021 में बड़े पर्दे पर दिखने का वादा किया


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"