स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई-रन का किया निरीक्षण | Health Minister TS Singhdev inspects the dry-run of corona vaccination at Saraswati Primary School, Old Basti

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई-रन का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई-रन का किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 2, 2021/9:55 am IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने आज पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में ड्राई-रन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सबसे पहले जिन्हें वैक्सीन लगना है, उनका पहचान पत्र देखकर रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके पश्चात वैक्सीनेशन कक्ष में ले जाकर वैक्सीन लगाने के बाद पृथक कक्ष में आधे घंटे तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें केन्द्र से जाने दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने ड्राई रन में शामिल मितानिन से बात की। उन्होंने अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया सटीक तरीके से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, दिग्विजय सिंह को बेवजह बात करने की राजनीतिक बीमारी, धीरे धीरे पटरी पर आ रही राज्य की वित्तीय स्थिति

ड्राई रन में 28 मितानिनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सात जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन आयोजित किया गया। ये मॉकड्रिल रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में किया गया।

Read More: रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए पंचायत सच‍िव, योजना के तहत रुपए निकालने के एवज में ले रहा था घूस

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी आज वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचकर ड्राई रन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन में रखने की तैयारियों को परखना था। प्रथम चरण में हेल्थकेयर में लगे दो लाख 34 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा।

Read More: स्कूल के बाहर मादक पदार्थ बेचते दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया 250 ग्राम स्मैक

 

 
Flowers