Cricketer Priyajit Ghosh dies: दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर की मौत, जिम में कर रहे थे वर्कआउट, तभी आया हार्ट अटैक
Cricketer Priyajit Ghosh dies: दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर की मौत, जिम में कर रहे थे वर्कआउट, तभी आया हार्ट अटैक
- प्रियजीत घोष का 22 वर्ष की उम्र में निधन
- अंडर-16 टूर्नामेंट में पहचान बनाई थी
नई दिल्ली: Cricketer Priyajit Ghosh dies खेल जगत से एक शोक की खबर सामने आई है। दरअसल, एक उभरते क्रिकेटर का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर प्रियजीत घोष जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उनके निधन के बाद उनके परिवार और दोस्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
Cricketer Priyajit Ghosh dies मिली जानकारी के अनुसार, प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के रहने वाले थे। उनकी उम्र 22 साल थी। बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने का उनका सपना था, जिसके बाद भारतीय टीम में भी खेलने की चाहत थी।
आपको बता दें कि प्रियजीत घोष इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग की शुरुआत जिला स्तर से की थी। वो टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने आयोजित किया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सीएबी ने सम्मानित भी किया था। प्रियजीत घोष को जो मेडल मिला था, वो आज भी उनके कमरे में संजोकर रखा हुआ है।

Facebook



