ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविट वॉर्नर पर पड़ा बॉल टेंपरिंग का बल्ला, 1 साल बैन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविट वॉर्नर पर पड़ा बॉल टेंपरिंग का बल्ला, 1 साल बैन
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग के आरोप में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ये है मामला-
Cricketers @stevesmith49 and @davidwarner31 have been banned for 12 months. https://t.co/CHZP1RiW35
— Twitter Moments Australia (@MomentsAU) March 28, 2018
कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे, मैच केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा था. टीवी बार-बार रीप्ले कर इस घटना को दिखाया था. प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में स्टीव स्मिथ ने बॉल से छेड़छाड़ करना स्वीकार किया.
#davidwarner #Australiancricket #SAvAUS #ICC Okay, if his fingers were broken…fair enough… But were they? How did the officials allow this or not see this as slightly https://t.co/W09FVYBRf0 pic.twitter.com/ZGcph0JzxG
— Tamarin Seed (@tamarinseed) March 27, 2018
मीडिया में घटना वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने का आदेश भी जारी कर दिया था. डेविट वॉर्नक को भी उपकप्तानी छोड़नी पड़ी थी. कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया है. तीनों खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर भी संशय बना हुआ है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



