आखिरी दोनों एशेज टेस्ट से बाहर कमिंस की नजरें टी20 विश्व कप पर
आखिरी दोनों एशेज टेस्ट से बाहर कमिंस की नजरें टी20 विश्व कप पर
मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा) फिटनेस समस्याओं के कारण आखिरी दो एशेज टेस्ट से भी बाहर हुए आस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस की नजरें अब अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं ।
कमिंस जून जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर लगी कमर की चोट के कारण पहले दो एशेज टेस्ट से बाहर थे लेकिन एडीलेड में तीसरे मैच में वापसी करके छह विकेट लिये । आस्ट्रेलिया ने पहले तीनों टेस्ट जीत लिये हैं लिहाजा कमिंस को आखिरी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया गया ।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने चैनल नाइन से कहा ,‘‘ बेहतर लग रहा है । कुछ सप्ताह पहले ही कमर की चोट से उबरा हूं तो लगातार दो टेस्ट खेलना जोखिमभरा होता । अब टी20 विश्व कप से पहले कुछ आराम करूंगा ।’
आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड से खेलना है ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



