CWC 2023 RSA vs AFG: टूटा सपना लेकिन हौसलों को मिली ऊँची उड़ान.. हार के साथ खत्म हुआ अफगानिस्तान के विश्वकप का सफर
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 47.3 ओवर में रनचेज कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए रासि डसेन नाबाद 76 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
CWC 2023 RSA vs AFG Highlight
अहमदाबाद: अफगानिस्तान के विश्वकप का सफर आज थम गया। साउथ अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि अफ़ग़निस्तानके लिए यह विश्वकप कामयाबियों से भरा रहा। अपने 9 मुकाबलों ने जहाँ उसे पांच मैच में हार का सामना पड़ा तो वही 4 मुकाबलों में शानदार जीत भी दर्ज की। पकिस्तान के खिलाफ मिली जीत ऐतिहासिक थी जिसे अफगान खिलाड़ी और समूचा अफगानिस्तान हमेशा याद रखेगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 244 रनों का स्कोर बनाया था। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाइ ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोत्जे ने 4 विकेट झटके।
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 47.3 ओवर में रनचेज कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए रासि डसेन नाबाद 76 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Facebook



