cwc 2023 nz vs sl
बेंगलुरु: न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मुकाबले में प्रतिद्वंदी श्रीलंका को 5 विकेट से रौंद दिया है। इसके साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी दावेदारी और भी पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही उनके 9 मुकाबलों में 10 प्वाइंट हो गए है। अंकतालिका में न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर काबिज है, जबकि उनका नेट रन रेट +0.743 है। वही कीवियों के इस जीत से सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को लगा है जो सेफा में पहुँचने के लिए दूसरी टीमों क हार जीत पर निर्भर था। वही अफगानिस्तान के भी अबतक 8 मुकाबलों में 8 अंक है। ऐसे में अब सेमीफ़ाइनल के लिए चौथी टीम का फैसला पूरी तरह से नेट रन रेट पर निर्भर है। पाकिस्तान को अपना रन रेट बढ़ाने के लिए इंग्लैण्ड के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बड़े अंतर से इंलिश टीम को रौंदना होगा। वही अफगानिस्तान भी इस रेस में बरकरार है।
बात करें न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मुकाबले की तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए कीवियों के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को न्यूजीलैंड ने महज 23 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवियों की ओर से सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने 45, रचिन रविंद्र ने 42 जबकि डेरेल मिचेल ने 43 रनों की पारी खेली।