कुश्ती में सुशील-राहुल ने गोल्ड तो बबीता ने जीता रजत, 29 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर भारत

कुश्ती में सुशील-राहुल ने गोल्ड तो बबीता ने जीता रजत, 29 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर भारत

कुश्ती में सुशील-राहुल ने गोल्ड तो बबीता ने जीता रजत, 29 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर भारत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: April 12, 2018 8:56 am IST

गोल्ड कोस्ट। आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें काॅमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। आठवे दिन की शुरूआत मशहूर दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में रजत के साथ की,

देखें –

बबीते के शानदार प्रदर्शन को तेजस्विनी सावंत ने भी जारी रखा और शूटिंग में भारत के लिए रजत हासिल किया। वहीं 57 किग्रा फ्री-स्टाइल में राहुल अवारे ने ताकाशाही को चीत करते हुए अपनी श्रेणी में स्वर्ण हासिल किया।

देखें –

फ्री स्टाइल के 74 किलो भार वर्ग में भारत के सुशील कुमार ने आॅस्ट्रेलिया के कोनन इवन्स को महज 1 मिटन में शिकस्त दे स्वर्ण पर कब्जा कर लिया,

देखें –

इतना ही नहीं महिला फ्री-स्टाइल के 76 किग्रा भारवर्ग के मुकाबले में भारत कि किरण ने भी कांस्य मेडल अपने नाम किया। 

देखें –

भारती खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बने रहने में सफल रहा है।  2018 काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदकों की संख्या 29 हो गई है, जिनमें 14 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल है।  

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में