दबंग दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को हराया

दबंग दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को हराया

दबंग दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को हराया
Modified Date: July 24, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: July 24, 2023 10:27 pm IST

पुणे, 24 जुलाई (भाषा) भारत की आयहिका मुखर्जी ने उलटफेर करते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाली लिली झैंग को हराया जिससे दबंग दिल्ली टीटीसी ने सोमवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग में यू मुंबा टीटी को 11-4 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

आयहिका ने अमेरिका की लिली को 2-1 से हराकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी।

जॉन पर्सोन ने इसके बाद मानव ठक्कर को 3-0 से हराया।

 ⁠

जी साथियान और बारबरा बेलाजोवा की दिल्ली की जोड़ी ने मिश्रित युगल में मानव और लिली को 2-1 से हराकर अपनी टीम की स्थिति मजबूत की।

दुनिया के 18वें नंबर के कादरी अरूणा ने साथियान को 2-1 से हराया लेकिन यू मुंबा को हार से नहीं बचा सके।

मुकाबले के अंतिम मैच में श्रीजा अकुला ने दिया चितले को 3-0 से हराकर दिल्ली की टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में