वेव्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डेनियल पटेल, तेजस भोई
वेव्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डेनियल पटेल, तेजस भोई
मुंबई, एक मई (भाषा) भारतीय ईस्पोर्ट्स महासंघ द्वारा आयोजित की जा रही वेव्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डेनियल पटेल और तेजसकुमार भोई भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चैंपियनशिप के भारत चरण में विजेता बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय चरण में पटेल और भोई पांच अन्य देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारत चरण में कुल 35,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से ईफुटबॉल और विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप 3 दो खिताबों के लिए शीर्ष आठ प्रतिभागियों में से क्रमश: पटेल और भोई विजेता बने।
ईफुटबॉल के विजेता पटेल का सामना मलेशिया, लाओस और थाईलैंड जबकि भोई का सामना नेपाल, श्रीलंका के प्रतिद्वंद्वियों से होगा।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



