DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ कैसे पलटा मैच? आशुतोष शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, जानें आखरी 3 ओवर की कहानी

दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ कैसे पलटा मैच...DC vs LSG, IPL 2025 Highlights: How did Delhi turn the match against Lucknow?

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ कैसे पलटा मैच? आशुतोष शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, जानें आखरी 3 ओवर की कहानी

DC vs LSG IPL 2025 Higlights | Image Source | IPL X Handle

Modified Date: March 25, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: March 25, 2025 7:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ कैसे पलटा मैच?
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हराया,
  • आशुतोष शर्मा बने हीरो, विपराज निगम ने दिखाया दम,

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का चौथा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार मुकाबला बन गया। सोमवार को विशाखापत्तनम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में पूरा करके IPL इतिहास के सबसे यादगार चेज़ में से एक दर्ज किया।

Read More :  Dhamtari Skeleton Found: धमतरी में नरकंकाल मिलने से सनसनी!.. तालाब में नहा रहे लोगों ने देखा मानवमुंड तो पुलिस को दी खबर

आशुतोष शर्मा बने हीरो, विपराज निगम ने दिखाया दम

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के सबसे बड़े नायक रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया और “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, विपराज निगम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8वें नंबर पर आकर सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन ठोक दिए और आशुतोष के साथ मिलकर 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। उनके आउट होने के बाद भी आशुतोष ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Read More :  Salary and Allowance Hike Notification: बढ़ गया वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्तों का पेंशन.. संसदीय कार्य मंत्रालय ने जारी किया अधिसूचना, आप भी देखें

दिल्ली का रिकॉर्ड चेज़ और लखनऊ के लिए बड़ा झटका

DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़ (210 रन) पूरा किया। इसके साथ ही, यह पहली बार हुआ कि किसी टीम ने लखनऊ के खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ किया हो। दिल्ली और लखनऊ के बीच अब तक खेले गए हेड-टू-हेड मुकाबलों में पहले तीन मैच LSG ने जीते थे, लेकिन अब दिल्ली ने वापसी करते हुए लगातार तीन मैच अपने नाम कर लिए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।