डि ग्रैंडहोम, पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम से बाहर

डि ग्रैंडहोम, पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम से बाहर

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

वेलिंगटन, 25 नवंबर (एपी) न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला से पहले दोहरा झटका लगा जब आलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम और स्पिनर एजाज पटेल चोट के कारण टीम से बाहर हो गए।

डि ग्रैंडहोम के दायें पैर में चोट है जबकि पटेल की पिंडली की मांसपेशियों में चोट है।

आलराउंडर डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनर को विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। डेरिल मिशेल ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करते हुए नाबाद 73 रन की पारी खेली थी लेकिन तब से उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।

सेंटनर न्यूजीलैंड को बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी का विकल्प देने के साथ बल्लेबाजी में निचले मध्य क्रम को मजबूत करेंगे।

सेंटनर और डेरिल मिशेल शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं।

एपी सुधीर

सुधीर