पदार्पण कर रहे लद्दाख एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी से ड्रॉ खेला

पदार्पण कर रहे लद्दाख एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी से ड्रॉ खेला

पदार्पण कर रहे लद्दाख एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी से ड्रॉ खेला
Modified Date: August 2, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: August 2, 2025 7:02 pm IST

जमशेदपुर, दो अगस्त (भाषा) पदार्पण कर रहे लद्दाख एफसी ने शनिवार को यहां डूरंड कप के ग्रुप सी मैच में त्रिभुवन आर्मी एफसी को कड़े मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर रोककर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

डिफेंडर सिजू ने 23वें मिनट में हेडर से गोल करके इतिहास रच दिया, वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल करने वाले लद्दाख के पहले खिलाड़ी बन गए।

इसके बाद नेपाल की त्रिभुवन आर्मी के निरंजन धामी ने ब्रेक से ठीक पहले गोल करके बराबरी दिलाई।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में