दीपक चाहर की मांसपेशियों में खिंचाव, श्रीलंका श्रृंखला में खेलने पर संशय

दीपक चाहर की मांसपेशियों में खिंचाव, श्रीलंका श्रृंखला में खेलने पर संशय

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 11:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कोलकाता, 20 फरवरी (भाषा) भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये जिससे उनके गुरूवार से शुरू हो रही श्रृंखला में खेलने पर संदेह बना हुआ है।

चाहर ने दोनों शुरूआती विकेट झटके और वह अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में रन-अप के दौरान लंगड़ाने लगे और मैदान से बाहर चले गये।

उनकी चोट का स्थिति की गंभीरता का पता किया जा रहा है।

अगर यह ‘टीयर’ है तो उनका इंडियन सुपर लीग में खेलना भी संदिग्ध ही होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में उनकी सेवाओं के लिये 14 करोड़ रूपये खर्च किये।

ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है।

पर अभी उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है।

भाषा नमिता

नमिता