दीपिका डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप के दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचीं

दीपिका डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप के दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचीं

दीपिका डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप के दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 9, 2022 6:16 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने ग्लासगो में डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप में महिला और मिश्रित युगल दोनों के फाइनल में प्रवेश किया।

दीपिका ने  मिश्रित युगल में सौरव घोषाल के साथ वेल्स के जोएल माकिन एवं टेस्नी इवांस की जोड़ी के खिलाफ शुक्रवार को 11-9, 11-5 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की जोएल किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी चोट के कारण सेमीफाइनल से हटने के बाद दीपिका और जोशना चिनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने फाइनल में जगह पक्की की।

 ⁠

तीन साल से अधिक समय के बाद प्रतियोगिता में वापसी करने वाली यह जोड़ी इंग्लैंड की सारा-जेन पेरी एवं एलिसन वाटर्स और मलेशिया की  रेचल अर्नोल्ड एवं शिवसांगरी सुब्रमण्यम के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

दूसरी वरीयता प्राप्त दीपिका और सौरव की जोड़ी के सामने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त एलिसन वाटर्स और एड्रियन वालर की इंग्लैंड की जोड़ी की चुनौती होगी।

भारत ने विश्व युगल स्क्वाश चैंपियनशिप में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में