गत चैम्पियन ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारी

गत चैम्पियन ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारी

गत चैम्पियन ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: January 21, 2022 5:40 pm IST

मेलबर्न, 21 जनवरी (एपी) गत चैंपियन नाओमी ओसाका तीसरे दौर में अमांडा अनिसिमोवा से 4-6, 6-3, 7-6 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गयी।

बीस साल की अनिसिमोवा ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरे सेट में टाईब्रेकर से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए और फिर ऐस लगाकर मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने ओसाका के 21 के मुकाबले 46 विनर्स लगाये।

अनिसिमोवा ने मैच के पहले गेम में दो बार डबल फॉल्ट करके 13वीं वरीयता प्राप्त ओसाका को शुरुआती ब्रेक दिया। लेकिन उसने दूसरे सेट में 15 विनर्स लगाये

 ⁠

अगले दौर में उनका सामना शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी से होगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में