दिल्ली कैपिटल्स सात विकेट से जीती, आरसीबी को मिली पहली हार

दिल्ली कैपिटल्स सात विकेट से जीती, आरसीबी को मिली पहली हार

दिल्ली कैपिटल्स सात विकेट से जीती, आरसीबी को मिली पहली हार
Modified Date: January 24, 2026 / 10:55 pm IST
Published Date: January 24, 2026 10:55 pm IST

वडोदरा, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने अनुशासित गेंदबाजी के बाद लौरा वोलवार्ट 42 रन की नाबाद पारी से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में तालिका में शीर्ष पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 26 गेंद रहते सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

आरसीबी को टूर्नामेंट में पहली हार का मुंह देखना पड़ा जिसके छह मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। इस हार के बावजूद वह शीर्ष पर कायम हैं। दिल्ली कैपिटल्स छह मैच में तीसरी जीत से छह अंक से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने आरसीबी को 20 ओवर में महज 109 रन पर समेट दिया। आरसीबी की केवल तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने तीन विकेट जबकि मरिजान काप, चिनेल हेनरी और मीनू मणि ने दो दो विकेट झटके। श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य बड़ा नहीं था और दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर इसे हासिल कर लिया। उसके लिए लौरा वोलवार्ट 38 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहीं।

आरसीबी के लिए सयाली सतघरे ने पावरप्ले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (आठ गेंद में 16 रन) और लिजेल ली (06) के विकेट लेकर शुरूआती झटके दिए।

लेकिन वोलवार्ट और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 52 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

फिर वोलवार्ट और मारिजान काप (नाबाद 19 रन) आसानी से टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत काफी धीमी रही।

सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (09) पवेलियन पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी रही जिन्हें मरिजान काप (17 रन देकर दो विकेट) ने छठे ओवर में आउट किया। इस तरह उनके और मंधाना के बीच टीम की 36 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का अंत हुआ।

मंधाना ने 34 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वह 10वें ओवर में मीनू मणि (18 रन देकर दो विकेट) का शिकार हुईं।

इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए। मंधाना के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें राधा यादव ने 17 गेंद में 18 रन और जॉर्जिया वाल ने 11 रन बनाए।

टीम ने 14वें ओवर में 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 20 ओवर में आउट हो गई।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके।

चिनेली हेनरी ने 22 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जबकि श्री चरणी को एक विकेट मिला।

भाषा

नमिता

नमिता


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******