दिल्ली एफसी ने 10 मैच के बाद चखा जीत का स्वाद

दिल्ली एफसी ने 10 मैच के बाद चखा जीत का स्वाद

दिल्ली एफसी ने 10 मैच के बाद चखा जीत का स्वाद
Modified Date: March 2, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: March 2, 2025 5:43 pm IST

माहिलपुर (पंजाब), दो मार्च (भाषा)  दिल्ली एफसी ने रविवार को यहां आई-लीग में डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराकर 10 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की।

  मैच के सभी गोल पहले हाफ में हुए। दिल्ली की टीम के लिए समीर बिनॉन्ग (चौथे मिनट) और विक्टर कामहुका (20वें मिनट) ने गोल किये जबकि मार्कस जोसेफ (35वें मिनट) ने डेम्पो के लिए गोल किया।

इस जीत के बावजूद दिल्ली तालिका में सबसे नीचे (17 मैचों में 13 अंक) है। आइजोल एफसी के भी इतने ही अंक है लेकिन उसने एक मैच कम खेला है।

 ⁠

दिल्ली एफसी ने बीते साल 19 दिसंबर को शिलांग लाजोंग एफसी के खिलाफ अपना पिछला मैच जीता था। इसके बाद टीम ने 10 मैच खेले और सिर्फ दो ड्रॉ करने में सफल रहा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में