दिल्ली ग्रुप में शीर्ष पर, विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

दिल्ली ग्रुप में शीर्ष पर, विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

दिल्ली ग्रुप में शीर्ष पर, विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया
Modified Date: January 8, 2026 / 09:05 pm IST
Published Date: January 8, 2026 9:05 pm IST

बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली ने बृहस्पतिवार को यहां हरियाणा को नौ विकेट से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

यह दिल्ली के लिए खास जीत रही क्योंकि टीम हाल में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी थी।

अब दिल्ली का सामना चौथे क्वार्टरफाइनल में 13 जनवरी को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में विदर्भ से होगा।

 ⁠

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे अनुभवी इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा नवदीप सैनी और प्रिंस यादव ने भी अहम विकेट चटकाए जिससे हरियाणा की टीम 25.4 ओवर में महज 105 रन पर ढेर हो गई।

दिल्ली ने फिर यह लक्ष्य आसानी से 13.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें नीतीश राणा ने 39 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत थे लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ होने के कारण वह नॉकआउट मैच में नहीं खेलेंगे।

ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम सौराष्ट्र रही जिन्होंने अलूर में गुजरात को 145 रन से हराया।

सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 383 रन बनाए और फिर गुजरात को 238 रन ही बनाने दिए।

सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा ने शीर्ष क्रम में 103 गेंद में 112 रन बनाए। प्रेरक मांकड़ ने 49 गेंद में 86 रन की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान हार्विक देसाई ने 82 रन बनाए।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में