दिल्ली का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के साथ अभियान खत्म, झारखंड ग्रुप डी में शीर्ष पर
दिल्ली का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के साथ अभियान खत्म, झारखंड ग्रुप डी में शीर्ष पर
अहमदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) यश धुल और कप्तान नितीश राणा के अर्धशतक से दिल्ली ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान का अंत उत्तराखंड पर 18 रन की जीत के साथ किया।
सात मैच में तीसरी जीत के साथ दिल्ली की टीम ग्रुप डी में झारखंड और राजस्थान के बाद तीसरे स्थान पर रही। झारखंड और राजस्थान ने सुपर आठ में जगह बनाई।
धुल (37 गेंद में 52 रन) और राणा (29 गेंद में 51 रन) ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को अगले दौर में ले जाने में नाकाम रहे।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए और फिर उत्तराखंड को सात विकेट पर 144 रन पर रोक दिया।
उत्तराखंड की ओर से प्रशांत चोपड़ा 50 गेंद में 54 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
दिल्ली के लिए सुयश शर्मा और दिग्वेश सिंह राठी ने दो-दो विकेट चटकाए।
झारखंड की टीम राजस्थान को 36 रन से हराकर ग्रुप डी में अजेय रहते हुए शीर्ष पर रही।
झारखंड ने विराट सिंह (36 गेंद में 69 रन), कप्तान कुशाग्र (37 गेंद में 55 रन) और रोबिन मिन्ज (27 गेंद में 58 रन) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 215 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई।
झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



