धुल फिर नाकाम , जम्मू कश्मीर के खिलाफ बिखरा दिल्ली का युवा बल्लेबाजी क्रम
धुल फिर नाकाम , जम्मू कश्मीर के खिलाफ बिखरा दिल्ली का युवा बल्लेबाजी क्रम
जम्मू , 15 जनवरी ( भाषा ) रफ्तार के खिलाफ यश धुल की कमजोर तकनीक की कलई खुल गई जब तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया ।
पहले मैच में पुडुच्चेरी से हारने के बाद नये कप्तान हिम्मत सिंह के साथ दिल्ली ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ ड्रॉ खेला लेकिन टीम ने छह विकेट 134 रन पर गंवा दिये । जम्मू कश्मीर को भी एक अंक मिला ।
दिल्ली के शीर्षक्रम के बल्लेबाज जम्मू कश्मीर जैसी कमोबेश कमजोर टीम के खिलाफ अच्छी पारियां नहीं खेल सके । इससे पहले पुडुच्चेरी के खिलाफ भी दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर आउट हो गए थे ।
पहले तीन दिन सिर्फ तीन ओवर का ही खेल हो सका जबकि आखिरी दिन 39 ओवर डाले गए ।
पदार्पण करने वाले सलिल मलहोत्रा एक रन बनाकर आउट हुए जबकि धुल को उमरान मलिक ने आउट किया। आईपीएल में भी धुल को तेज गेंदबाजों ने परेशान किया था ।
वैभव कांडपाल खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान हिम्मत आठ रन बनाकर पगबाधा आउट हुए । जोंटी सिद्धू ( 16) और आयुष बडोनी ( 12) भी सस्ते में आउट हुए । दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 60 रन था जिसके बाद अनुज रावत ने नाबाद 47 और रितिक शोकीन ने नाबाद 25 रन बनाये ।
इंदौर में एक अन्य मैच में ओडिशा ने पहली पारी की बढत के आधार पर मध्यप्रदेश के खिलाफ तीन अंक बनाये ।
ओडिशा के पहली पारी के 498 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने 318 रन बनाये । दूसरी पारी में मध्यप्रदेश ने चार विकेट पर 291 रन बनाये । ओडिशा को 112 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में टीम एक विकेट पर 38 रन बना सकी ।
वहीं धर्मशाला में उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 88 रन से हराकर पूरे छह अंक हासिल किये ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



