डेजर्ट वाइपर्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत

डेजर्ट वाइपर्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत

डेजर्ट वाइपर्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत
Modified Date: December 6, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: December 6, 2025 11:15 am IST

शारजाह, छह दिसंबर (भाषा) डेजर्ट वाइपर्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में अबूधाबी नाइट राइडर्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 171 रन बनाए। उसकी तरफ से एलेक्स हेल्स ने 37 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इनके अलावा आंद्रे रसेल ने 23 गेंद पर नाबाद 36 रन का योगदान दिया।

वाइपर्स ने 19.3 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाकर जीत हासिल की। उसकी तरफ से शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली जबकि खुजैमा तनवीर ने डेथ ओवरों में सिर्फ 12 गेंदों में 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में