एसजी पाइपर्स पर 6-1 की जीत के बावजूद सूरमा हॉकी क्लब क्वालीफायर की दौड़ से बाहर

एसजी पाइपर्स पर 6-1 की जीत के बावजूद सूरमा हॉकी क्लब क्वालीफायर की दौड़ से बाहर

एसजी पाइपर्स पर 6-1 की जीत के बावजूद सूरमा हॉकी क्लब क्वालीफायर की दौड़ से बाहर
Modified Date: January 22, 2026 / 10:30 pm IST
Published Date: January 22, 2026 10:30 pm IST

भुवनेश्वर 22 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब बृहस्पतिवार को यहां खेले गए पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में एसजी पाइपर्स को 6–1 से हराने के बावजूद क्वालीफायर में जगह पक्की करने में नाकाम रही।

टीम को क्वालीफायर दो में जगह पक्की करने के लिए सात गोल से जीत की जरूरत होने के कारण सूरमा ने बेहद आक्रामक शुरुआत की।

टीम को यह बढ़त जेरेमी हेवर्ड के (दूसरे, सातवें 34वें और 45वें मिनट) के जोरदार ड्रैग फ्लिक और लुकास मार्टिनेज (11वें मिनट) के जवाबी हमले पर किये गोल से मिली।

टीम आखिरी क्वार्टर में निकोलस कीनन (47वें मिनट) के गोल से क्वालीफिकेशन के बेहद करीब पहुंच गयी, लेकिन अंतिम मिनटों में एसजी पाइपर्स ने मजबूत डिफेंस दिखाते हुए सूरमा की क्वालीफायर में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

एसजी पाइपर्स के लिए टोमास डोमेने ने टीम का इकलौता गोल किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में