जुझारू प्रदर्शन के बावजूद जोर्डन से 84 . 91 से हारी भारतीय बास्केटबॉल टीम

जुझारू प्रदर्शन के बावजूद जोर्डन से 84 . 91 से हारी भारतीय बास्केटबॉल टीम

जुझारू प्रदर्शन के बावजूद जोर्डन से 84 . 91 से हारी भारतीय बास्केटबॉल टीम
Modified Date: August 5, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: August 5, 2025 10:01 pm IST

जेद्दा, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय बास्केटबॉल टीम ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली जोर्डन टीम के खिलाफ जुझारू प्रदर्शन किया लेकिन मंगलवार को फिबा एशिया कप के पहले मैच में 84 . 91 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक जोर्डन के खिलाफ भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक मिनट बाकी रहने तक 80 . 76 से बढत बना ली थी । जोर्डन ने लेकिन आखिरी मिनटों में अपने अनुभव का पूरा परिचय देते हुए जीत दर्ज की ।

भारत के लिये अरविंद कृष्णन ने 14 अंक बनाये, पांच रिबाउंड किये और चार में सहायता की । जोर्डन के लिये हाशिम अब्बास ने 24 अंक बनाये और सात रिबाउंड किये ।

 ⁠

भारत को अब बृहस्पतिवार को 16 बार की चैम्पियन चीन से खेलना है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में