देवांक और अयान ने पटना पाइरेट्स को दिलाई यूपी योद्धाज पर रोमांचक जीत

देवांक और अयान ने पटना पाइरेट्स को दिलाई यूपी योद्धाज पर रोमांचक जीत

देवांक और अयान ने पटना पाइरेट्स को दिलाई यूपी योद्धाज पर रोमांचक जीत
Modified Date: November 2, 2024 / 09:32 pm IST
Published Date: November 2, 2024 9:32 pm IST

हैदराबाद, दो नवंबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में वापसी करते हुए यूपी योद्धाज पर 42-37 से रोमांचक जीत दर्ज की।

पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर देवांक ने शानदार खेल दिखाया और 11 अंक जुटाकर स्टार रहे।

देवांक के अलावा पटना पाइरेट्स के लिए अयान ने भी नौ अंक हासिल किये।

 ⁠

यूपी योद्धाज के लिए गगन गौड़ा ने नौ जबकि हितेश ने हाई 5 और भरत ने छह अंक प्राप्त किये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पहले हाफ के बाद पटना की टीम तीन अंक से आगे चल रही थी और पलड़ा किसी भी ओर झुक सकता था। लेकिन पटना पाइरेट्स सत्र की तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रही।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में