बहरीन में शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके

Ads

बहरीन में शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 05:12 PM IST

बहरीन, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दो अंडर 70 के स्कोर के साथ बाप्को एनर्जीस बहरीन चैम्पियनशिप में दो दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर हैं ।

पिछले सप्ताह हीरो दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूके शर्मा ने कुल आठ अंडर 36 स्कोर किया ।

युवराज संधू दो अंडर का ही स्कोर कर सके और कट में प्रवेश से चूक गए ।

कैलम हिल ने दूसरे दौर में 61 स्कोर करके चार शॉट की बढत बना ली है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर