Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Confirmed

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News: धनश्री और चहल के तलाक पर इस दिन लगेगी कोर्ट की मुहर, गुजारा भत्ता के रूप में इतने करोड़ रुपए देंगे क्रिकेटर

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News: चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13B के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 02:19 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी।
  • जून 2022 से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग रह रहे थे।
  • 5 फरवरी को दोनों ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13B के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया

मुंबई: Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा व्यवहार न्यायलय के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा द्वारा आपसी सहमति से तलाक के लिए निर्धारित छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की याचिका खारिज कर दी गई थी। न्यायमूर्ति माधव जामदार की अध्यक्षता वाली पीठ ने पारिवारिक अदालत को निर्देश दिया कि, वह चहल की आगामी आईपीएल प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए तलाक की याचिका पर जल्द फैसला करें।

यह भी पढ़ें: Titanic Ship Temple: एमपी के इस जिले में बना टाइटैनिक जहाज जैसा मंदिर! देखकर आप भी हो जाएंगे कारीगरी के मुरीद, जानें इसकी क्या है खासियत 

क्या है पूरा मामला

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन जून 2022 से वे अलग रह रहे थे। इस साल 5 फरवरी को दोनों ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13B के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया और छह महीने की अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को माफ करने की मांग की।

हालांकि, 20 फरवरी को पारिवारिक अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अदालत का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच समझौता पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। इसके तहत चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का स्थायी गुजारा भत्ता देना था, जिसमें से ₹2.37 करोड़ का भुगतान किया जा चुका था, जबकि बाकी की राशि अभी बकाया थी। व्यवहार अदालत ने इस बकाया राशि के भुगतान में देरी को समझौते का उल्लंघन मानते हुए कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए तलाक की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।