धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 6, 2021 11:37 am IST

सोफिया (बुल्गारिया) छह मई (भाषा) सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदों को जीवंत रखा है लेकिन अमित धनखड़ गुरुवार को यहां शुरुआती मुकाबला हारने के बाद विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गये।

धनखड़ 74 किग्रा क्वालीफिकेशन बाउट में मोल्दोवा के मिहेल सावा से 6-9 से हार गये जिससे ओलंपिक का उनका सपना टूट गया। पहले पीरियड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनकर ने दूसरे पीरियड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को पटखनी नहीं दे सके।

धनकड़ की हार से यह भी तय हो गया कि तोक्यो खेलों के 74 किग्रा वर्ग में भारत को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा।

 ⁠

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये यह आखिरी टूर्नामेंट है जिसमें कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) के पास टिकट हासिल करने का मौका है।

कादियान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्यूटो रिको के इवान अमादौर रामोस को 5-2 से हराया।

सुमित 125 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अयाल लाजरेव के खिलाफ आखिरी 25 सेकेंड में 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी क्षणों में वह एक अंक हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने 2-2 की बराबारी में अंतिम अंक हासिल करने के आधार पर जीत दर्ज की।

अगले दौर में भी उन्होंने मोल्दोवा के अलेक्जेंडर रामानोव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 की जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में