धवन शून्य पर आउट लेकिन हिम्मत के शतक से दिल्ली ने झारखंड को हराया

धवन शून्य पर आउट लेकिन हिम्मत के शतक से दिल्ली ने झारखंड को हराया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 07:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मोहाली, आठ दिसंबर ( भाषा ) अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खाता भी नहीं खोल सके लेकिन हिम्मत सिंह के शानदार शतक की मदद से दिल्ली ने विजय हजारे ट्राफी ग्रुप सी के लीग मैच में बुधवार को झारखंड को छह विकेट से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने आठ विकेट पर 263 रन बनाये जिसमें कप्तान विराट सिंह ने 79 और कौशल सिंह ने 69 रन का योगदान दिया । दिल्ली के लिये प्रदीप सांगवान ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

जवाब में धवन को वरूण आरोन ने अनुकूल रॉय के हाथों लपकवाया । इसके बाद ध्रुव शोरे ने 82 गेंद में 64 और हिम्मत ने 124 गेंद में नाबाद 113 रन बनाये । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला । शोरे ने अपनी पारी में सात चौके लगाये जबकि हिम्मत ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा ।

दिल्ली का स्कोर एक समय चार विकेट पर 183 रन था लेकिन हिम्मत और क्षितिज शर्मा ( 39 गेंद में नाबाद 43 रन ) ने 81 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन ओवर बाकी रहते जीत तक पहुंचाया ।

अन्य मैचों में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 32 रन से और हैदराबाद ने हरियाणा को पांच विकेट से हराया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर