IPL 2022: पंजाब किंग्स को खिताबी जीत दिलाएगी कप्तान-कोच की ये जोड़ी, खत्म होगा IPL की जीत का लंबा इंतजार

Punjab Kings hopes to win IPL: पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया को उम्मीद है कि कप्तान शिखर धवन और कोच ट्रेवर बेलिस की जोड़ी आईपीएल खिताब का उनका लंबा इंतजार खत्म करेगी ।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Punjab Kings hopes to win IPL : नयी दिल्ली, 12 नवंबर । पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया को उम्मीद है कि कप्तान शिखर धवन और कोच ट्रेवर बेलिस की जोड़ी आईपीएल खिताब का उनका लंबा इंतजार खत्म करेगी ।

आईपीएल का 2008 में शुरूआत के बाद से पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंचा लेकिन पिछले चार सत्र में प्लेआफ में भी जगह नहीं बना सका ।

read more: अपने खर्चे पर नेताओं का स्वागत करेगी नगर निगम, फूल-मालाओं के लिए करोड़ो रुपए का जारी किया टेंडर

इसके बाद धवन को मयंक अग्रवाल की जगह कप्तान बनाया गया जबकि इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप और केकेआर को दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले कोच बेलिस को अनिल कुंबले की जगह दी गई ।

Punjab Kings hopes to win IPLवाडिया ने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि वे हमें अंतिम चार तक ले जायें और फिर खिताब दिलाये । धवन और ट्रेवर के अपार अनुभव से हमें फायदा मिलना चाहिये ।’’

read more: भारत और आसियान देशों ने आतकंवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

खिलाड़ियों को बरकरार रखने ( रिटेंशन) की 15 नवंबर की समय सीमा से पहले वाडिया ने कहा ,‘‘ हम कोशिश करेंगे कि कोर टीम बरकरार रहे । हमें सुनिश्चित करना होगा कि विश्लेषण सटीक हो । इस पर काम चल रहा है ।’’