शुरुआती मैचों में बुरे प्रदर्शन के बाद धोनी ने क्रिकेट का लुत्फ उठाने को कहा था: रुतुराज | Dhoni had asked to enjoy cricket after a bad performance in the opening matches: Ruturaj

शुरुआती मैचों में बुरे प्रदर्शन के बाद धोनी ने क्रिकेट का लुत्फ उठाने को कहा था: रुतुराज

शुरुआती मैचों में बुरे प्रदर्शन के बाद धोनी ने क्रिकेट का लुत्फ उठाने को कहा था: रुतुराज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 27, 2021/11:18 am IST

चेन्नई, 27 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन मैचों में जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान एम एस धोनी से मिली हौसलाअफजाई ने उन्हें बाद के मैचों में खुल कर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की।

उन्हों ने पिछले सत्र के आखिरी तीन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 65, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारियां खेली।

उन्होंने कहा कि तीसरे मैच के बाद कप्तान धोनी के बातों ने उन्हें खुल कर खेलने का हौसाला दिया।

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से कहा, ‘‘धोनी ने मुझसे कहा कि मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाऊं और नतीजे के बारे में न सोचूं। बस माहौल का आनंद लें, धैर्य बनाये रखे। उन्हें विश्वास था अगर मैं क्रीज पर रूका तो प्रभाव बनाने में सक्षम रहूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा था क्योंकि मैं प्रक्रिया के बारे में सोचे बिना परिणाम ढूंढ रहा था। इसलिए इससे मुझे बहुत मदद मिली।’’

उन्होंने नौ अप्रैल से शुरू हो रही आगामी आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कोई दबाव नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम और धोनी की दुनिया में ‘प्रक्रिया’ का काफी महत्व है।

इस 24 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वहां का माहौल ही ऐसा है कि मैं नतीजे की जगह प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। मैं सिर्फ इस प्रक्रिया का आनंद लेना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए मिलने वाले हर मौके पर योगदान दूं ।’’

चेन्नई की टीम अपने अभियान का आगाज मुंबई में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers