Umpire के फैसले से पहले ही Quinton de Kock ने छोड़ दिया क्रीज, क्योंकि Dhoni ने ले लिया था DRS |Dhoni Review system: Before Umpire Decision quinton de Kock left ground

Umpire के फैसले से पहले ही Quinton de Kock ने छोड़ दिया क्रीज, क्योंकि Dhoni ने ले लिया था DRS

अंपायर के फैसले से पहले ही क्विंटन डी कॉक ने छोड़ दिया क्रीज! Dhoni Review system: Before Umpire Decision quinton de Kock left ground

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 20, 2021/6:45 pm IST

दुबई: आईपीएल के दूसरे हॉफ में कल पहला मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। हालांकि मैच में मुंबई इंडियन्स को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मैच के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल क्विंटन डी कॉक अंपायर के फैसले से पहले ही क्रीज छोड़ दिया, क्योंकि एमएस धोनी ने डीआरएस ले लिया था।

Read More: 5 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर की गेंद पर क्विंटन डी कॉक पूरी तरह से चकमा खा गए थे। गेंद सीधा उनके पैड पर लगी लेकिन ऑनफील्ड अंपयार ने डी कॉक को नॉटआउट करार दिया। फिर फ्रेम में आते हैं धोनी और अपने हाथों को ऊपर करके रिव्यू लेते हैं।

Read More: छात्रों की ट्यूशन फीस भरेगी सरकार, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वालों के लिए इस राज्य के CM ने की घोषणा

धोनी जैसे ही रिव्यू लेते हैं वैसे ही यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अब क्विंटन डी कॉक को पवेलियन वापस लौटना पड़ेगा। थर्ड अंपायर क्विंटन डी कॉक को आउट करार देता है और एक बार फिर यह बात साबित हो जाती है कि DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम। वहीं अगर मैच की बात करें तो सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Read More: प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से डी पुरंदेश्वरी भाजपा नेताओं को लगा रही हंटर, गजब महिला हैं: सीएम बघेल