धुल और बडोनी के अर्धशतक, दिल्ली ने पांच विकेट पर 223 रन बनाए |

धुल और बडोनी के अर्धशतक, दिल्ली ने पांच विकेट पर 223 रन बनाए

धुल और बडोनी के अर्धशतक, दिल्ली ने पांच विकेट पर 223 रन बनाए

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 07:47 PM IST, Published Date : January 25, 2023/7:47 pm IST

हैदराबाद, 25 जनवरी (भाषा) युवा कप्तान यश धुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे दिल्ली ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में हैदराबाद को 355 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 223 रन बनाए।

पिछले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई पर दिल्ली की एतिहासिक जीत के दौरान ‘बीमार’ होने के कारण मुकाबले से बाहर रहे धुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करते हुए 74 गेंद में 72 रन की पारी खेली। उनके लिए मौजूदा सत्र बेहद निराशाजनक रहा जहां वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे।

दिन का खेल खत्म होने पर आईपीएल स्टार आयुष बडोनी 85 गेंद में 78 रन बनाकर खेल रहे थे।

धुल ने पिछले सत्र में पदार्पण करते हुए चार शतक की मदद से 74.54 के औसत से 820 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें मौजूदा सत्र में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा और आईपीएल स्टार नितीश राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थै।

इससे पहले हैदराबाद ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 247 रन से की। रोहित रायुडू ने 90 रन से पारी को आगे बढ़ाते हुए 153 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाजों हर्षित राणा और दिविज मेहरा ने तीन-तीन जबकि प्रांशु विजयरन और ऋतिक शौकीन ने दो-दो विकेट चटकाए।

दिल्ली की टीम अब भी 132 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

मुंबई में महाराष्ट्र ने केदार जाधव (128) के शतक से 384 रन बनाने के बाद मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। मुंबई की ओर से प्रसाद पवार 99 रन बनाकर खेल रहे हैं।

चेन्नई में तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत (66), विजय शंकर (53) और एम शाहरूख खान (50) के अर्धशतक से सौराष्ट्र के खिलाफ 324 रन बनाए और फिर दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 92 रन कर दिया।

विजयनगर में असम की टीम आंध्र के खिलाफ हार के कगार पर पहुंच गई है। आंध्र ने असम के 113 रन के जवाब में करण शिंदे (नाबाद 90), हनुमा विहारी (80) और अभिषेक रेड्डी (75) के अर्धशतक से 361 रन बनाकर 248 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

आंध्र ने इसके बाद दूसरी पारी में 62 रन तक असम के पांच विकेट चटकाकर जीत की ओर कदम बढ़ाए। असम की टीम अब भी 186 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट शेष हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)