डियाज के गोल से एसी मिलान ने जीत से शुरुआत की

डियाज के गोल से एसी मिलान ने जीत से शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - August 24, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

मिलान, 24 अगस्त (एपी) एसी मिलान ने अपने स्टार स्ट्राइकर जाल्टन इब्राहिमोविच की अनुपस्थति के बावजूद ब्राहिम डियाज के गोल की मदद से सैंपडोरिया को 1-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।

डियाज ने नौवें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया जबकि मिलान के नये खिलाड़ी माइक मैगनान ने दो शानदार बचाव करके अपनी टीम की आखिर तक बढ़त बनाये रखने में मदद की।

इस बीच कैगलियारी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोओ पेड्रो के दो गोल की मदद से स्पेजिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला। इमानुएल गयासी ने सातवें मिनट में स्पेजिया को बढ़त दिलायी जबकि साइमन बास्तोनी ने 58वें मिनट में उसे दोगुना किया।

पेड्रो ने हालांकि 62वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इसके चार मिनट बाद पेनल्टी पर बराबरी का गोल दागा।

एपी पंत

पंत